नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में कई विषय पर चर्चा की गई। थाना क्षेत्र के गांव से आए लोगों ने बैठक में अपने-अपने विचार रखे। सभी लोगों ने मिलकर निर्णय किया कि होली पर्व में किसी भी तरह का कोई भेदभाव ना हो तथा शांतिपूर्वक पर्व को मनाया जाए। होलिका दहन में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इस पर भी विचार विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि होलिका दहन खलिहान, पेट्रोल पंप, किसी दुकान या घर के पास पुआल के नजदीक ना किया जाए। लोगों को अगलगी से सावधान किया गया। कहा गया कि होलिका दहन के स्थल के पास पानी रखें।

Lalu और उनकी बेटी के संबंधों पर ओछी बात बोल बुरी तरह फंसे Samrat

शांति समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पर्व में असामाजिक तत्वों को सक्रिय न होने दें। बैठक में छौड़ादानो थानाध्यक्ष सरिता, अंचलाधिकारी ऋषभ सिंह, अग्निशमन सेवा के मुकेश कुमार, बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार, बेलवा पंचायत के मुखिया मदन साह, पूर्व सरपंच हाशिम मियां, बृजेश कुमार यादव, विकेंद्र यादव, पन्नालाल प्रसाद साह, अवधेश कुमार साह, अरशद अहमद, मोहम्मद शाकिर, मदन मोहन प्रसाद साह, एकडरी पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश साह, मोहन साह, रामदेव प्रसाद यादव, बैजू प्रसाद साह, ध्रुव प्रसाद यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी लोगों ने मिलकर निर्णय लिया होली पर्व शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाया जाए कोई भी अपर घटना ना घटे।

Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद अब CM पद से हटाने के लिए PIL

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464