नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण की भेलवा पंचायत के बुदमाहा गांव में रोड का निर्माण घटिया हुआ है। इस गांव में आधी रात को रोड का निर्माण किया गया है ताकि गांव के लोगों को पता ना चले की किस क्वालिटी का रोड बन रहा है। रेलवे ढाला से उत्तर में रोड से पूरब की तरफ बुदमाहा नया रोड बनाया गया है। जब सुबह लोग निकले तो देखा कि रोड बन गया है। लोगों ने रोड पर चलना शुरू किया तो रोड के पत्थर उखड़ उखड़ कर रोड से अलग होने लगे।
सड़क निर्माण के लिए कहीं कोई बोर्ड भी नहीं लगा है जिससे यह जानकारी मिल सके कि किस योजना से तथा कितनी राशि से सड़क बन रही है।
लोगों को सड़क निर्माण से जुड़े किसी किसी व्यक्ति से मुलाकात नहीं हुई। लोग पूछ रहे हैं कि निर्माण इतना घटिया है, तो सड़क कितने महीने तक चल पाएगी। इस रोड का उद्घाटन नरकटिया क्षेत्र के विधायक पूर्व कानून मंत्री शमीम अहमद ने किया है। लोगों ने रोड निर्माण के जांच की मांग की है।