नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो में हल्की बारिश में ही खूबसूरत शहर बदसूरत हो गया है। छौड़ादानो से मोतिहारी जाने वाली सड़क में नहर चौक से लेकर भारतीय कस्टम तक तथा जनता चौक से लेकर बाजार रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक खूबसूरत शहर की शक्ल बदसूरत हो गई है। इस बारिश में शहर के रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। रोड के दोनों तरफ से लोग मिट्टी से भरकर नाला का ऊंचाई बढ़ाकर जाम कर दिया है। बारिश का पानी तथा नल का पानी रोड पर जम गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रहा है।

भाजपा ने सभा में मुस्लिम दिखाने के लिए हिंदुओं को ही पहना दी टोपी

इस इलाके का एकमात्र बाजार छौड़ादानो ही है। गांव देहात से लोग इसी बाजार में बाजार करने के लिए आते हैं। स्कूली बच्चों को इस रोड पर चलने में काफी दिक्कत हो रही है जो रोड पर लबालब पानी भरा हुआ है। इस शहर से नेपाल की दूरी काफी कम है। पड़ोसी देश नेपाल से भी लोगों को आना-जाना लगा रहता है। तथा इसी रोड से भारतीय लोग भी काफी संख्या में गढ़ीमाई दर्शन करने के लिए जाते हैं। रोड का शक्ल सूरत ऐसा लग रहा है जैसे नाला हो। सामरिक और आर्थिक दृष्टिकोण से मोतिहारी वाली सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इस रोड का कायाकल्प के लिए पिछले साल लोगों ने सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन किया था ताकि रोड का कायाकल्प हो। इस रोड की सूरत कब तक बदसूरत रहेगी, कब तक लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगा, यह कहना बहुत मुश्किल है।

BJP के भ्रष्टाचार के टेंपू का ड्राइवर व खलासी कौन है, देश जानता है : राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464