छौड़ादानो में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

पूर्वी चम्पारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव कुदरकट में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। कुछ ही मिनटों में खबर जंगल की आग की तरह फैली। इलाके में सनसनी।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चम्पारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव कुदरकट शिव शंकर नवल किशोरी महाविद्यालय के बगल के बागीचा में जामुन के पेड़ पर एक नौजवान का लटका हुआ शव मिला है। रोज की तरह सुबह में लोग अपने अपने घर से बाहर निकलकर बागीचे के तरफ जा रहे थे। पेंड़ से लटका हुआ शव देखकर भयभीत हो गये। इसकी चर्चा से अगल बगल के लोग युवक का शव देखने के लिये जमा हो गये। इसकी सूचना लोगो के द्वारा थाना पुलिस को दी गयी । घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर युवक के शव को मुआयना कर पेंड़ से लटका हुआ शव उतार कर अपने कब्जे मे ले लिया। युवक के शव की पहचान अभी नही हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 27 से 35 के बीच बतायी जा रही है।


शव की स्थिति देखकर सूत्रो के अनुसार हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई जा रही है।
सब से बड़ा सवाल पैदा हो रहा है कि युवक का पैर जमीन पर सटा हुआ है। इस से लोग चर्चा कर रहे है कि युवक के शव लटकाया गया है । पुलिस के द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या खुदकुशी है। खबर मिलने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है । शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। क्षेत्र मे माहौल गर्म है।
गाँव में इस घटना की चर्चा काफी गर्म है।


छौड़ादानो थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला के सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुरा खुलासा हो पायेगा । इस की जानकारी छौड़ादानो थाना के मुंशी कमलेश कुमार ने दी है ।

Breaking : RCP नहीं, पूर्व IAS मनीष जा सकते हैं राज्यसभा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464