छौड़ादानो, आदापुर में शराब के दो धंधेबाज सहित तीन गिरफ्तार

छौड़ादानो और आदापुर में अलग-अलग शराब के दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा गोनाही गांव से एक फरार वारंटी भी पकड़ाया।

नेक मोहम्मद

छौड़ादानो में काण्ड के वारंटी को छौड़ादानो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारंटी माठा मुखिया पिता सुदर्शन मुखिया गांव निवासी गोनाही थाना छौड़ादानो पूर्वी चम्पारण को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी में गिरफ्तार किया गया है।इसके ऊपर काण्ड करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया था । जिसमें यह व्यक्ति पुलिस की नजरों दुर था। फिर भी पुलिस से नहीं बच पाया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को छौड़ादानो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

छौड़ादानो थाना पुलिस ने पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी मंगनी पासवान के पुत्र सुरेश कुमार शराब कारोबारी को छापामारी में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को अग्रिम कारवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस की पुष्टि छौड़ादानो थाना के मुंशी कमलेश कुमार ने की है।
वहीं दरपा थाना पुलिस एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान यमुना पासवान के पुत्र चंद्रिका पासवान ग्राम तथा थाना दरपा जिला पूर्वी चम्पारण निवासी के रूप में हुई है। पासवान को गिरफ्तार कर मौके पर 15 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब जब्त कर लिया गया है। शराब कारोबारी नये तरीके से शराब की होम डिलेवरी कर रहा है। दरपा के सरेह में शराब का स्टॉक कर वही से होम डिलेवरी कर रहा है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि दरपा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की है।

नीतीश लागू करें फ्री, कॉमन और कंपलसरी एजुकेशन : पप्पू यादव

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427