छौड़ादानो : बाइक सवार लुटेरों ने व्यवसाई से लूट लिये 2.70 लाख
पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो क्षेत्र के बेला पुल के पास बाइक सवार लुटेरों ने मोतिहारी के व्यवसाई से 270000 रुपए लूट लिये। आदापुर में कई वारंटी गिरफ्तार।
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बेला पुल के पास से बाइक सवार दो लुटेरों ने मोतिहारी के व्यवसाई से 270000 रुपया लूटेरा लूट लिये। लूट के बाद फरार हो गए। व्यवसाई मोतिहारी निवासी जितेंद्र पंडित मोतिहारी से छौड़ादानों लहंना उसुलने के लिए आया था। लहना में 270000 की वसूली की थी। छौड़ादानों से मोटरसाइकिल से मोतिहारी जा रहा था तभी लुटेरों ने मोटरसाइकिल से उतारकर लूट लिया। लुटेरों ने व्यवसाई के साथ मारपीट भी की। व्यवसाई ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। छौड़ादानो थाना पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।
वारंटी को आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया
सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में विभिन्न कांडों के वारंटी अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी में सुरेंद्र प्रसाद उम्र 57 वर्ष पिता राजाराम प्रसाद साकिन भेंड़िहारी थाना आदापुर धारा 324 धारा 307 का अभियुक्त था जो फरार था। माननीय न्यायालय के वारंट जारी करने पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शिव गोविंद उम्र 35 वर्ष पिता राम इकबाल राम साकीन जामुन भार धारा 323 धारा 353 का अभियुक्त था माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण माननीय न्यायालय ने वारंट जारी किया और आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकिन मधरा के शुजायत मियां के पुत्र रसूल मियां उम्र 70 वर्ष पूर्व केस के वारंटी को आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साकीन धबधबा निवासी ताराचंद प्रसाद के पुत्र कन्हैया प्रसाद को पूर्व केस के वारंट में थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही तिकुलिया निवासी हनीफ मियां के पुत्र अजमुद्दीन आलम उम्र 20 वर्ष को पूर्व के केस के वारंट में गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार वारंटी को आदापुर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इसकी पुष्टि आदापुर थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने की है।
डा मैनेजर पाण्डेय के निधन पर साहित्य सम्मेलन दुखी, शोक जताया