मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छौड़ादानो के गोनाही मठिया में जीतेंद्र राय ने अजीत पटेल के घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

छौड़ादानो से नेक मोहम्मद

छौड़ादानो /शुक्रवार छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव गोनाही मठीया निवासी अजीत पटेल को जितेन्द्र राय ने घर में घुस कर मारपीट किया। मारपीट करने के दौरान अजीत पटेल को माथे पर प्रहार किया, जिससे उसका माथा फट गया। अजीत पटेल बुरी तरह घायल हो गया। छौड़ादानो थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों में जम कर मारपीट हो रही है।

छौड़ादानो थाना पुलिस ने घटनास्थल गोनाही मठीया पहुंच कर जितेंद्र राय को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर के थाने लाकर अग्रिम कारवाई कर राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दिया है।

छौड़ादानो थाना पुलिस शराब कारोबारी पर कार्रवाई कर दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दोनो शराब कारोबारी के पास से 6 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। राजेंद्र प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार ग्राम हीरमनी तथा स्व भुखल मुखिया के पुत्र रामजी मुखिया ग्राम गोनाही को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनो शराब कारोबारी को छौड़ादानो थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दिया है।

रशियन प्लेयर ने जो किया, भारतीय प्लेयर कभी सोच भी नहीं सकते

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464