आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी।

श्री चिदम्बरम को इस मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री को अगले दिन राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था। अदालत ने 26 अगस्त तक श्री चिदम्बरम को सीबीआई की हिरासत में भेजा था।

श्री चिदम्बरम को सीबीआई हिरासत की अवधि पूरा होने पर 26 अगस्त को फिर न्यायाधीश अजय कुमार कुहार के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई ने हिरासत की अवधि पांच दिन बढ़ाने का आग्रह किया था। अदालत ने हिरासत की अवधि 30 अगस्त तक बढ़ा दी थी।

इसके बाद श्री चिदम्बरम की हिरासत अवधि आज तक के लिए बढ़ाई गई थी। आज श्री चिदम्बरम को पेश किए जाने के बाद सीबीआई ने हिरासत की अवधि एक दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। न्यायाधीश अजय कुमार ने सीबीआई और श्री चिदम्बरम के वकील की दलील सुनने के बाद हिरासत की अवधि एक दिन और बढ़ाने का आदेश दिया।

विशेष अदालत में श्री चिदम्बरम की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने श्री चिदम्बरम की अंतरिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत से समय मांगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427