पूर्वी क्षेत्र नेशनल बॉल बैडमिंटन टीम के चयन हेतु बीहट में बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया।
शिवानंद गिरि, बेगूसराय से
अब यह चयनित खिलाड़ी दरभंगा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे उसके बाद बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संंघ के द्वारा एकदिवसीय सुुशीला देवी स्मृति राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) रविवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट, में संपन्न हुआ जिसमें राज्य संघ से पंजीकृत सभी जिला,अकादमी व संस्थानों केे 210 पुरूष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की पहल
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इस एकदिवसीय राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित 14 पुरूष व 14 महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दरभंगा में 23 सितंबर से किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र जारी की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को दीपक सिंंह कश्यप व विकास कुमार प्रशिक्षण देंगे।
सुशीला देवी स्मृति की याद में आयोजित इस एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विकास सिंह व बीहट किलकारी बाल केन्द्र की कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
अब नालंदा में बैटमिंटन खिलाड़ियों के भविष्य को चमकाने की तैयारी,डा. अरविंद के हाथों में मिली संघ की कमान
अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने किया। इस अवसर पर आर.सी.सिंह स्मारक कॉलेज के सचिव राम रतन सिंह ,जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार, केंद्रीय विद्यालय बरौनी के शारीरिक शिक्षक अजय कुमार सहित कई खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।