चीन के जिंजियांग प्रांत में अधिकारियों ने मुसलमानों को आदेश दिया है कि वे अपने घरों में रखे कुरआन की प्रतियां, जायनमाज समेत वे तमाम चीजें सरकार के हवाले कर दें जो मजहब से जुड़ी हैं. ऐसा नहीं करने पर सख्त सजा देने की धमकी भी दी गयी है.
रेडियो फ्री एशिया ने दिलजात दिलजीत, जो कि चीन से निष्कासित नेता हैं ने यह बात बताई है. रेडियो फ्री एशिया अमेरिकी सरकार द्वारा संचालित रेडियो है.
दिलजात दिलजीत ने रेडियो से कहा- हमें आदेश दिया गया है कि उगैर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों में रखे इस्लाम से जुड़ी तमाम वस्तुएं याथशीघ्र सरकार के हवाले कर दें.
रेडियो फ्री एशिया का कहना है कि ऐसे ही आदेश कीर्गीज और कज्जाख मुसलमानों को भी दिया गया है.
उधर मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों का लगातार उल्लंघन करती रही है.