भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद को गुंडों की पार्टी कहा। उनके इस बयान पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि पहले चरण के रुझानों से वे काफी निराश हो गए हैं। इसी निराशा में उन्हें अब विपक्ष गुंडा नजर आने लगा है। हालांकि उनकी भाषा और धमकी ही यह बताने के लिए काफी है कि सही अर्थों में गुंडा कौन है। ऐसे उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस पार्टी को वे गुंडों की पार्टी कह रहे हैं, उन्हें राजनीतिक पहचान भी उसी पार्टी ने दी थी और जिन लोगों के साथ आज वे हैं उन लोगों ने उन्हें किस विशेषण से नवाजा था। ऐसे इनकी धमकी का जवाब भी बिहार की जनता ही देगी। ज्ञातव्य है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज संवाददाता सम्मेलन में राजद को गुंडों की पार्टी कहते हुए सरकार बनने के बाद ठीक कर देने की धमकी दी है।

उप्र में राजपूतों की महापंचायत, भाजपा नेताओं का करेंगे boycott

राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार कार्य थम गया है और 19 अप्रैल को इन क्षेत्रों में मतदान होने वाला है। मिल रहे रुझानों से यह स्पष्ट है कि इन चारो क्षेत्रों में राजद उम्मीदवारों को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है और इनमें भारी मतों के अन्तर से राजद उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। इससे भाजपा और एनडीए घटक में भारी बेचैनी देखी जा रही है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा इन क्षेत्रों में किए गए सभाओं का भी कोई असर नहीं पड़ा बल्कि उनके जाने से मतदाताओं की नाराजगी ही बढ़ी है।

हिंदुस्तान अखबार ने उड़ाई अफवाह, लिखा- रामनवमी जुलूस जा रहे युवकों को गोली मारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464