चुनाव में पूछेंगे मेहमानों को सोने की थाली में 56 भोग और गरीब को 5kg सूखा अनाज क्यों

चुनाव में पूछेंगे मेहमानों को सोने की थाली में 56 भोग और गरीब को 5kg सूखा अनाज क्यों। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले ये भेदभाव बनेगा चुनाव में मुद्दा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जी-20 के नाम पर बेतहाशा खर्च, सोने की थाली में विदेशी मेहमानों को 56 भोग परोसने और दूसरी तरफ देश के गरीबों को महीने में पांच किलो सूखा अनाज दिए जाने पर सवाल उठाया है। कहा इंडिया गठबंधन इस भेदभाव को चुनाव में मुद्दा बनाएगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे… और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे! अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची. भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आँख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते…

इधर राजद ने भी दिल्ली की गरीब जनता के साथ भेदभाव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गरीब कह रहे हैं कि उनके मुहल्ले को कपड़े से ढंक दिया गया, साथ ही उन्हें अपने घर की छत पर जाने से रोका जा रहा है। पुलिस कह रही है कि जबतक जी 20 चल रहा है, दिखना नहीं चाहिए। राजद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-“हमें पुलिसवाले अपने घरों की छतों पर जाने से रोक रहे हैं, कहते हैं कि #G20SummitDelhi के मेहमानों को तुम दिख जाओगे!” अपने देश के गरीबों से मोदी जी को शर्मिंदगी होती है, पर बिना उनके विकास के लिए कोई काम किए उनसे वोट माँगने में मोदी जी कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती!

इधर जी-20 स्थल पर रात की बारिश के बाद पानी भर गया। कांग्रेस ने कहा-G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए। कांग्रेस ने यह भी कहा कि इसे किसी टीवी वाले नहीं दिखा रहे, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स के समय फ़्लैट्स में पानी आने पर टीवी ने बड़ा मुद्दा बनाया था।

इंडिया गठबंधन के दल लगातार पूरी दिल्ली में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार किए जाने पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा अगले चुनाव में प्रधानमंत्री को विश्व स्तर के नेता के बतौर दिखा कर प्रचार करेगी।

G20 नेता राजघाट पहुंचे, ‘इंडिया’ ने कहा गोडसे नहीं, गांधी ही पहचान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427