बिहार के पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष और जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने आज बिहार और यूपी में हुए उपचुनावों के परिणाम पर कहा कि जनता CM और PM की वादाखिलाफी से नाराज हैं. उन्‍होंने कहा कि उपचुनाव का परिणाम समूचे देश के जनता का मूड है. एनडीए के खिलाफ विरोधियों के एकजुटता 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में रंग दिखायेगी. 

नौकरशाही डेस्‍क

इसके अलावा पूर्व विस अध्यक्ष गया जिला प्रशासन आंदोलनकारियों को जबरदस्ती भेजने का भी आरोप लगाया और शरद गुट के प्रदेश छात्र अध्यक्ष राहुल रंजन को जेल भेजे जाने का विरोध किया. साथ ही उन्‍होंने भाजपा नेतृत्व पर भीतरघात के जरिये नीतीश कुमार को कमजोर करने का आरोप लगाया. बता दें कि उदय नारायण चौधरी जदयू के कद्दावर नेता हैं. वे इससे पहले एनडीए सरकार को दलित विरोधी बताकर सुर्खियों में आये थे.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464