न्यूज चैनलों के भाजपा प्रेम के कई किस्सों में एक किस्से का खुलासा हुआ है. अम्बानी के स्वामित्व वाले चैनल सीएनबीसी आवाज ने गुजरात के चुनाव नतीजे के तीन दिन पहले ही भाजपा के जीत की घोषणा कर दी. लेकिन उसे बाद में लगा कि गलती हो गयी तो उसने माफी मांगल ली.
CNBC-आवाज़ ने गिनती से तीन दिन पहले यानी 15 दिस्म्बर को ट्वीट कर गुजरात में वोटों की गिनती शुरू होने की खबर दे दी, CNBC-आवाज़ के ट्वीट में लिखा था “गुजरात में वोटों की गिनती शुरू, गुजरात में सभी सीटों के रुझान आ रहे हैं।”
इसके अलावा CNBC-आवाज़ ने एक ट्वीट और डाला जिसमें उन्होंने हिमाचल में वोटों की गिनती शुरू करते हुए बीजेपी को पूर्ण बहुमत की ओर पंहुचा दिया।
हालांकि उन्होंने तुरंत दोनों ट्वीट को डिलीट करते हुए लोगों से माफ़ी मांगी. माफ़ी वाले ट्वीट में CNBC-आवाज़ ने लिखा “चुनावी नतीजो को लेकर आज गलती से दो ट्वीट डाल दिए गए थे। हम टेस्ट कर रहे थे और वो ट्वीट हो गया. हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं.
गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल चुनाव के लिए देश भर की सात एजेंसियों ने एक्जिट पोल दिखाये. सभी ने हिमाचल और गुजरात में भाजपा के सत्ता में आने का अनुमान लगाया है.