बिहार की तरह भाजपा ने कर्नाटक में भी जीत की उम्मीदों पर पानी फिरता देख जीत के लड्डू बांटने का जश्न रोकना पड़ा है. उधर कांग्रेस ने जेडीएस को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
उसका दावा है कि दोनों दल आज गवर्नर से मिल कर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे.
याद रहे कि आज आ रहे चुनाव परिणामों के रुझान में भाजपा को 114 सीटों पर आगे दिखाया गया था. लेकिन दिन भर ,की काउंटिंग के बाद अब ऐसा लग रहा है कि भाजपा 105 सीटें जीत सकती है. 224 सदस्यीय विधान सभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे इसलिए सरकार बनाने के लिए न्यूनतम 112 सीटों की जरूरत है. उधर अभी तक चुनाव परिणाम अंतिम रूप से नहीं आने की वजह से तमाम पार्टियों में संशय की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और वह अधिकतम 75 सीटों तक पहुंच सकती है. उधर एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस 38-39 सीटों पर बढ़त है जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. ये दोनों किसी न किसी रूप से जेडीएस या कांग्रेस के करीब माने जाते हैं.
इस बीच कांग्रेस के नेता और गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत को सोनिया गांधी ने जेडीएस से गठबंधन के लिए आगे बढ़ाया है. गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री का पद देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी देवेगौड़ा और कुमारास्वामी से बात हो चुकी है. उन्होंने मीडिया से कहा है कि आज शाम तक अंतिम परिणाम आने के बाद दोनों दल राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार गठने के लिए दावा पेश करेंगे.
गौरतलब है कि सुबह के चुनाव परिणामों के रुझान में भाजपा स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही थी. इसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर था. इसके बाद कर्नाट भाजपा दफ्तर में लोगों ने ज्शन मनाना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें अपना जश्न अचानक रोकना पड़ा.
जेडीएस ने कहा हमें कांग्रेस का आफर मंजूर, 18 को बनायेंगे सरकार
उदर जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने इस पर कहा, ”जनता चाहती थी कि जेडीएस सरकार में रहे. कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया है जिसे हमारे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है. जेडीएस ने दावा किया है कि 18 तारीख को शपथ ग्रहण होगा.”
याद रहे कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन भी भाजपा ने जश्न मनाने के साथ लड्डू बांटना शुरू कर दिया था लेकिन शाम होते होते परिणाम उसके खिलाफ चला गया था.
हालांकि कर्नाटक में भले ही भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला हो पर वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है.
राजद ने कहा देखिए क्या होता है
उधर राजद नेता तेजस्वी यादव को संदेह कि राज्यपाल कांग्रेस जेडीएस को सरकार बनाने का न्योता देंगे उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए क्या होता है क्योंकि हमारी पार्टी सबसे बड़ी थी लेकिन गवर्नर ने हमें सरकार गठन के लिए नहीं बुलाया था.