कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए लोगों को दूसरों के मुद्दों पर नहीं बल्कि अपनी समस्याओं को समझकर वोट देने की नसीहत दी ।
श्री बघेल ने यहां युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केन्द्र की मोदी सरकार को लोगों ने झांसे में आकर वोट दे दिया। आज दे

श की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है । यह सच भी है कि जनता ठगी जा चुकी है । उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरों के मुद्दों पर नहीं बल्कि अपनी समस्याओं को समझकर वोट देना चाहिए तभी समाज और देश का भला होगा ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है । देश में मंदी वैश्विक कारणों से नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से आई है । मंदी के कारण कई सेक्टर में छटनी शुरू हो गयी है । मोदी सरकार में पहले से ही नौकरी के अवसर कम हो रहे थे , अब तो और भी बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि पूरा देश आर्थिक मंदी की चपेट में है लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं है । यहां तक कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी मंदी का कोई असर नहीं है ।

श्री बघेल ने मंदी को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक का एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का लाभांश और अधिशेष आरक्षित कोष सरकार को हस्तांतरित किये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक से बड़ी राशि निकाल कर उद्योगपतियों की जेब में डाल दिये हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस कदम से देश की गरीब जनता का कोई भला नहीं हुआ ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की है और वह सिर्फ उसके हित के लिए ही काम कर रही है । उसे गरीब जनता की कोई परवाह नहीं है । उन्‍होंने कहा कि देश में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है और उसे पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 10 हजार अदिवासियों को जमीन दी है । कांग्रेस हमेशा से गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए काम करती रही है और उसने कभी इससे समझौता नहीं किया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427