किशनगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद ने किशनगंज संसदीय सीट से मंगलवार को नामांकन भरा.
जावेद महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं और वह किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक हैं.
इस अवसर पर जावेद बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन भरने के लिए आये.
गौरतलब है कि एनडीए ने इस सीट पर जदयू को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जबकि इसी सीट से एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान भी चुनाव मैदान में हैं.
किशनगंज संसदीय सीट पर पिछले दो टर्म से लगातार कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस के बुजुर्ग नेता असरारुल हक कासमी प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पिछले दिनों कासमी की मृत्यु हो गयी थी.
कांग्रेस ने इस बार कासमी जगह डा. जावेद को उम्मीदवार बनाया है.
लगातार चार टर्म से किशनगंज के विधायक रहे जावेद की इस क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. किशनगंज में 70 प्रतिशत के करीब मुस्लिम आबादी होने के कारण एनडीए और एआईएमआईएम ने भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
इस तरह से बिहार का यह एक मात्र संसदीय क्षेत्र है जहां हार और जीत दोनों मुस्लिम प्रत्याशियों को ही मिलने की संभावना है.