कांग्रेस ने केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ तीन मुद्दों पर देशव्यापी अभियान छेड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने मोदी सरकार से कहा कि वह बिना देर किए जाति गणना की अधिसूचना जारी करे। कांग्रेस के सभी महासचिवों, प्रभारियों तथा प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग के बाद पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा जयराम रमेश ने मंगलवार को प्रेस वार्ता देशव्यापी अभियान चलान की घोषणा की।
दोनों नेताओं ने कहा कि आज की बैठक में तीन मुद्दों पर बात हुई। हमने अडानी महाघोटाले के संदर्भ में JPC की मांग को दोहराया है। जिस तरीके से नए खुलासे आए हैं, ये और भी जरूरी है कि JPC का गठन हो। राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करना जरूरी है। संविधान के अनुसार जातिगत जनगणना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। संविधान के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय से जुड़े प्रावधानों का पालन और सम्मान आने वाले समय में हम इन तीन मुद्दों को लेकर अलग-अलग राज्यों में पब्लिक मोबिलाइज़ेशन कैंपेन का आयोजन करेंगे।
————-
केंद्र का पैकेज मदद नहीं, कर्ज है, राजद ने खोली पोल
याद रहे इसी साल महाराष्ट्र, हरियाणा तथा झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले ही कांग्रेस ने फिर से जाति गणना की मांग उठा दी है, जिसका असर तीनों राज्यों के चुनाव पर पड़ना तय है। कांग्रेस देशभर में रैली, पदयात्रा और सभाएं करने की योजना बना चुकी है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। कांग्रेस के इस अभियान का असर यूपी तथा बिहार की राजनीति पर पड़ना भी तय माना जा रहा है।