कांग्रेस के एकलौते सांसद जावेद के सम्मान समारोह में शामिल हुए निलंबित नेता डॉ. शकील व भावना झा
2019 के लोकसभा चुनाव में समूचे विपक्ष की तरफ से जीते एकमात्र कांग्रेसी सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी से निलंबित पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद कि मौजूदगी से यह आभास हो चूका है कि पार्टी में उनकी वापसी निश्चित है .
पटना में कांग्रेस के द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ , जिसमे कांग्रेस के बहुत सारे नेता और पार्टी से जुड़े कई लोगो ने शिरकत किया . इस कार्यकम का आयोजन बिहार से 2019 के लोकसभा में कांग्रेस से जीते एकमात्र सांसद मुहम्मद जावेद के सम्मान में किया गया . कार्यक्रम मीरा कुमार के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा तथा अखिलेश कुमार, कांग्रेस के निलंबित नेता शकील अहमद खां , निलंबित विधायिका भावना झा , बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने डॉ. जावेद की नेतृत्व क्षमता कि प्रशंशा की.
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में कांग्रेस का ये अबतक का सबसे बड़ा जमावड़ा था . इस अवसर पर कांग्रेस्सियों ने अपने तमाम आन्तरिक विवाद को ख़त्म कर पार्टी को फिर से खड़ा करने का प्रण लिया . विधायक शकील खान ने कहा कि निजी महत्वाकंछा को परे रख कर पार्टी को मजबूत करने कि जरुरत है .
‘अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा की शिकार नीतीश सरकार’,26 % बजट कटौती पर सदन से वॉकआउट,सड़क पर हंगामा
अखिलेश सिंह ने मोहम्मद जावेद को एक कदावर नेता करार देते हुए कहा कि वह न सिर्फ अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं . अरशद अब्बास कि पहल पर इस कार्यक्रम में अनुमान से ज्यादा लोग मौजूद थे .
मार ने पार्टी में सबको एकता और विश्वाश बनाये रखने की बात कही .उन्होंने कहा कि पिछली चुनाव में मिली हार से हमें अपना धैर्य और विश्वाश नहीं खोना है ,बल्कि हम अगली बार और मजबूती से केंद्र और बिहार में वापसी करेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस देश कि सबसे पुरानी पार्टी है ,जो शुरू से ही सबको साथ लेकर चलती आई है .
कार्यक्रम में पार्टी से सस्पेंडेड नेता शकील अहमद भी मौजूद थे , उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सस्पेंड होने के बाद भी वो इस कार्यक्रम में आये हैं क्यूंकि उनका कांग्रस पार्टी से बहुत प्रेम और स्नेह है जो मरते दम तक रहेगा .
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पार्टी के सारे नेता और पार्टी से जुड़े सारे कार्यकर्ता को एक साथ जोड़ना था .