कांग्रेस के कड़े तेवर, झूठे भाजपाई 3 सांसदों पर छह राज्यों में केस
आज कांग्रेस ने भाजपा के झूठे तीन सांसदों और एक विधायक के खिलाफ छह राज्यों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा अध्यक्ष नड्डा को फिर दी चेतावनी।
पिछले आठ वर्षों में पहली बार कांग्रेस जैसे को तैसा की तर्ज पर कार्रवाई करती दिखी है। पार्टी ने भाजपा के तीन सांसदों तथा एक विधायक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इन्होंने जी न्यूज का वह फेक वीडियो सोशल मीडिया में फैलाया, जिसमें राहुल गांधी को उदयपुर हत्याकांड में शामिल हत्यारों को बच्चा कह कहते दिखाया गया है। दरअसल राहुल गांधी ने अपना दफ्तर तोड़नेवाले सीपीएम के युवा कार्यकर्ताओं को बच्चा कहा था। यह भी कहा था रि उनसे गलती हो गई है, पर उनके मन में सीपीएम कार्यकर्ताओं के प्रति कोई रोष नहीं है। जी न्यूज ने इस बात को उदयपुर के आतंकियों सो जोड़ दिया और कहा कि देखिए राहुल गांधी आतंकियों को बच्चा कह रहे हैं।
आज कांग्रेस ने पूर्व सूचना मंत्री और भाजपा के सांसद राजवर्धन राठौर, सांसद सुब्रत पाठक, भोला सिंह और विधायक कमलोश सैनी के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में पुलिस में शिकायत की गई है। बिलासपुर में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। आज पवन खेड़ा ने कहा-श्री जयराम रमेश जी ने अपने पत्र में जेपी नड्डा जी को 24 घंटे का समय दिया था, हमने कल रात तक प्रतीक्षा की, कोई एक्शन वहां से नहीं हुआ। खेड़ा के इस बयान से लगता है कि कांग्रेस जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर सकती है।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस के आरोप का जवाब देने के बदले दूसरा ही सवाल खड़ा किया कि भाजपा और संघ के खिलाफ बहुत कुछ बोला जा रहा है। लगता है राठौर भी पुलिस में जाएंगे। उन्होंने यह जवाब नहीं दिया कि राहुल के खिलाफ फर्जी वीडियो क्यों प्रसारित किया।
Cong ने नड्डा से कहा, आज माफी न मांगी, तो कोर्ट में घसीटेंगे