अशोक चौधरी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद पक्ष और विरोधी गुटों के बीच उठा-पटक के बीच प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के समन्वयक जीतेन्द्र मिश्रा की जम कर पिटाई हुई है और उनके कपड़े भी फाड़ डाले गये हैं.

हालांकि कांग्रेस के नेताआें ने जीतेंद्र मिश्रा की पिटाई की बात को  नकार दिया है.

जीतेंद्र मिश्रा ने कहा कि  कल सदाकत आश्रम में हो रहे नव-निर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में मैंने निर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों की सूची जारी करने की मांग की जिस पर बैठक में उपस्थित कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के डॉ शकील अहमद भी शामिल थे के सामने मुझे बुरी तरह पीटा गया और मेरे कपड़े फाड़ दिए गए.

श्री मिश्रा ने कहा की यह बहुत दुर्भाग्य की बात है की डॉ शकील अहमद जैसे पार्टी के बड़े नेता ने कहा की बैठक में कोई मार पीट नहीं हुई, जो फटा कपड़ा दिखाकर मार पीट की बात कर रहे हैं वो घर से ही फटे कपड़े पहन कर आये थे.

 

श्री मिश्रा ने कहा की इतने बड़े नेता को अपने छोटे से कार्यकर्ता जो श्री राहुल गाँधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखता हो और इसके लिए दिन रात पार्टी का काम करता हो उसका उपहास करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है और ये समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान हैI

श्री मिश्रा ने कहा की डॉ शकील अहमद जैसे बड़े नेता जिनको पार्टी ने सब कुछ दिया हो उनके द्वारा समर्पित कार्यकर्ताओं की पिटाई पर कटाक्ष करना और ये कहना की हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं आज इसी का नतीजा है की पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग हो रहा है और लगातार पार्टी कमजोर हो रही है.

उधर इस घटना के बाद कांग्रेस के नेता अरशद अब्बास ने फेसबुक पर लिखा-आज आप के साथ सदाक़त आश्रम में जो घटना घटी इसने पुरे कांग्रेस परिवार को शर्मसार किया,,,आप निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा की है…कुछ हमारे ही बीच के लोग पिछला वक़्त वापस लाने को उतावले हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427