कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता राजेश राम ने खास मुलाकात में नौकरशाही डॉट कॉम के ब्यूरो प्रमुख से कहा है कि देश भीमवाद की और बढ़ रहा है. उन्होंने कहा है कि दलित विरोधी भाजपाई षड्यंत्र से देश को सिर्फ ‘भीमवाद’ ही बचा सकता है.

राजेश राम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्‍यक्ष राजेश राम से विरेंद्र यादव की खास बातचीत

 

 

राजेश राम   बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्‍यक्ष और कुटुंबा के विधायक हैं. राजेश कुमार राम का मानना है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्‍व वाली सरकार साजिश के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है और उनको प्राप्‍त संवैधानिक अधिकारों का हनन करना चाहती है।

पटना में हुई खास बातचीत में उन्‍होंने कहा कि आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार बराबर आरक्षण खत्‍म करने की चेतावनी देती है। इस मामले में भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। दलित उत्‍पीड़न को लेकर बनाये गये कठोर कानून को सरकार की लापरवाही के कारण कमजोर किया जा रहा है। दलितों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में कटौती या उसे बंद करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस इसका हर स्‍तर पर विरोध करेगी।

राजेश राम ने कहा कि देश ‘भीमवाद’ की ओर बढ़ रहा है। देश में संवैधानिक व्‍यवस्‍था बनाये रखने का सबसे सशक्‍त माध्‍यम भीमवाद ही है। डॉ भीमराव अंबेदकर के सिद्धांतों को अपनाकर ही संविधान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सकती है।

राजेश राम ने कहा कि देश ‘भीमवाद’ की ओर बढ़ रहा है। देश में संवैधानिक व्‍यवस्‍था बनाये रखने का सबसे सशक्‍त माध्‍यम भीमवाद ही है। डॉ भीमराव अंबेदकर के सिद्धांतों को अपनाकर ही संविधान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर के सपनों को साकार करने के लिए अनुसूचित जाति के हर व्‍यक्ति को शिक्षित और साक्षर बनाने का प्रयास कर रही है। शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही है। हर व्‍यक्ति को आरक्षण के लाभ से अवगत करा रही है।

अपने विधान सभा क्षेत्र औरंगाबाद जिले के कुटुंबा की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कई प्रकार की चुनौती सामने आती है। इसके बावजूद अधिकाधिक योजनाओं को मंजूरी दिलाने और उसे कार्यान्वित  कराने में सफल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का विकास और पार्टी की संगठनात्‍मक मजबूती उनका लक्ष्‍य है और इसे हासिल करने के लिए बराबर प्रयत्‍नशील रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464