मीडिया का एक वर्ग लगातार माहौल बनाने में लगा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस की दोस्ती टूट जाएगी। इस बीच कपिल सिब्बल ने कहा कि 2020 चुनाव में कांग्रेस के कारण ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सके। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व सबको साथ लेकर चलता है। कांग्रेस चाहती है कि क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता हो, लेकिन उसका राज्य नेत्तव कई बार शीर्ष नेतृत्व के आड़े आ जाता है।
मीडिया के वर्ग में लगातार ऐसी खबरें परोसी जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि राजद और कांग्रेस की दोस्ती टूट जाएगी। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि मीडिया का ये वर्ग भाजपा और जन सुराज के प्रशांत किशोर के प्रभाव में काम कर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है।
नौकरशाही डॉट कॉम ने कांग्रेस नेताओं से इस बारे में बात की, तो सबने यही कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में बहुत अच्छे रिश्ते हैं। दोनों के बीच गठबंधन में कोई शक नहीं है। राज्य स्तरीय कुछ नेता मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है।
याद रहे पिछले दिनों जब राहुल गांधी पटना आए थे, तब वे लालू परिवार से मिले थे। इस मुलाकात में दोनों परिवारों के बीच मुधर रिश्ते को देखा जा सकता है।
—————
चंपारण रेल विकास के स्वर्णिम काल हेतु माननीय रेलवे मंत्री का आभार तथा और विकास हेतु निवेदन : एपी पाठक
कपिल सिब्बल ने कहा कि भाजपा एक कमान के तहत काम करती है इसलिए ह लाभ में रहती है, जबकि कांग्रेस नेतृत्व सबको साथ ले कर चलती है, इसलिए उसे थोड़ी परेशानी होती है। राहुल गांधी ने हरियाणा में आप के साथ समझौता करना चाहा था, लेकिन वह हो नहीं सका। बिहार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दोनों दलों को सूझबूझ के साथ काम करना होगा तथा मिलजुल कर चुनाव लड़ना होगा।