देश में भाजपा का गढ़ माने जाने वाले राज्यों में से एक मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने भाजपा को पटकनी दे दी है. विधानसभा चुनाव से पूर्व अहम माने जाने वाले 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कांग्रेस ने 9 सीटों पर तो वहीं भाजपा ने भी 9 सीटों पर कब्जा किया जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, भाजपा को इस चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी और मध्य प्रदेश के गुना जिले राघोगढ़ नगर पालिका में हुए चुनाव में 24 में से 20 वार्ड कांग्रेस ने जीत हासिल की है. यहां पर भाजपा को केवल चार वार्डों की जीत से संतोष करना पड़ा है. खास बात यह है कि इन सीटों पर पहले भाजपा का कब्जा था. धार सहित मनावर, राजगढ़, सरदारपुर, धरमपुरी सीटें कांग्रेस का कब्जा हो गया.