Corona VirusItly में एक दिन में हुई विश्व युद्ध में मौतों का टूटा रिकार्ड

चीन से फैला Corona Virus ने इटली में एक दिन में हई विश्व युद्ध की मौतों का रिकार्डतोड़ दिया है. वहां रविवार को 368 लोगों की जान गयी.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इटली में एक दिन में अधिकम 250 लोगों की मौत हुई थी.

चीन से शुरू हुआ Corona Virus का कहर यूं तो अब तक विश्व के 115 देशों को चपेट में ले चुका है लेकिन फिलवक्त इटली इसका इपी सेंटर बन चुका है. यहां अब तक इस वायरस से 1800 लोगों की जान जा चुकी है. चीन के बाद यहां सर्वाधिक मौतें हुई हैं. तीसरे स्थान पर ईरान है जहां करीब 800 लोगों की जान जा चुकी है.

  1. कोरोना से अब तक दुनिया के 146 देश प्रभावित, संक्रमण के 153,648 मामलों की पुष्टि.
  2. इटली में एक दिन में 368 लोगों की मौत. चीन से बाद इटली है सबसे ज़्यादा प्रभावित देश.
  3. कोरोना आपात कोष बनाने के लिए भारत ने सार्क देशों से की अपील. 1 करोड़ डॉलर की पेशकश.
  4. भारत में कोरोना के 114 मामले आए सामने, अब तक दो लोगों की मौत.

हैरानी तो इस बात की है कि इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में इतने लोगों की मौत हो रही है, जिसकी द्वितीय विश्व युद्ध में औसतन एक दिन में नहीं हुई थी।

Corona से सतर्क बिहार-स्कूल, कालेज, सिनेमा,जू 31 मार्च तक बंद


कोरोना वायरस ने इटली को कितनी बुरी तरह जकड़ लिया है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं रविवार को महज 24 घंटे यानी एक दिन में ही 368 लोगों की मौत हो गई। ये दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले ही 24 घंटे में 250 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे बड़ा आंकड़ा था। यानी कोरोना से मौत के मामले में इटली अपना ही रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है।


नवभारत टाइम्स के अनुसार अगर द्वितीय विश्व युद्ध में एक दिन में हुई औसतन मौतों को देखें तो पता चलता है कि एक दिन में करीब 207 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कोरोना से एक दिन में पहले 250 और फिर एक दिन में 368 मौतें हुईं।

कोरोना वायरस के कारण इटली में 15 मार्च को एक ही दिन में 368 मौतें हुई हैं. इसके बाद अब यहां कुल मौतों का आंकड़ा 1,809 तक पहुंच गया है.

इटली के अलावा स्पेन में 15 मार्च को 97 मौतें हुईं, वहीं फ्रांस में 29 लोगों की जान गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक चीन में इस वायरस से 81,048 लोग संक्रमित हैं जबकि मरने वालों की संख्या 3,204 है.


ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: हेल्पलाइन, हॉस्पिटल… आपके काम की हर जानकारी यहां
बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध 1 सितंबर 1939 से शुरू हुआ था और 2 सितंबर 1945 तक यानी करीब 6 साल (2194 दिन) चला था। इस पूरे समय के दौरान इटली में करीब 4,54,600 लोगों की मौत हुई थी। यानी एक दिन में औसतन 207 लोग मारे गए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427