बिहार में कोरोना: फिर प्रकोप, एक माह में मां, बाप, बेटे की गयी जान
कोरोना का सेकेंड वेव गुजरात व दिल्ली समेत अनेक राज्यों में तांडव मचा रहा है. इस बीच बिहार में भी स्थितियां चिंताजनक होती जा रही हैं. बिहारशरीफ में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत एक महीने में हो गयी है.
संजय कुमार, बिाहरशरीफ से
पूरे देश के साथ ही नालंदा जिला में कोरोना ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है । मौत भी हो रही है। परंतु, बिहारशरीफ में एक दर्दनाक मामला देखने को मिला।
जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी। संतोष कुमार जनरेटर चलाने व पंखा बनाने का काम करते थे ।बताया जाता है कि 1 माह के अंदर ही परिवार से तीन लोगों की मौत कोरोना से होने से पूरे मोहल्ले में दहशत व्याप्त है। एक महीना पूर्व संतोष के माता पिता की मौत कोरोना से हो गई थी।
इसके बाद संतोष की मौत कोरोना से मौत के बाद इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के ताजातरीन आंकड़ों के अनुसार फिलहाल राज्य में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 5189 है. जबकि कोरोना से रिकवरी की दर 97 प्रतिशत से ज्यादा है.