बिहार में लोकसभा की कुल चालीस सीटों के लिए अब से थोड़ी देर बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले सर्विस वोटों की गिनती होगी।
इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से होगी और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी मतगणना केंद्रों में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रवार 14 मतगणना टेबल लगाये गये हैं। इसके साथ ही विधानसभा वार एक-एक टेबल मतगणना प्रेक्षक का भी लगाया गया है, जो मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सेवा मतदाताओं के मतों (पोस्टल बैलेट) और इवीएम के मतों की गिनती एक साथ शुरू की जायेगी। सेवा मतदाताओं ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) के जरिये मतदान किया है। अब तक ईवीएम या मतपेटियों में डाले गये वोट की गणना पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ही शुरू होती थी। उम्मीद है कि सुबह नौ बजे से मतगणना के रुझान मिलने लगेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक राउंड (चक्र) की गिनती के बाद मतगणना की जानकारी प्रत्याशीवार ब्लैकबोर्ड और ह्वाइटबोर्ड पर दी जाएगी। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वे प्रत्येक टेबल से चक्रवार प्राप्त परिणाम को एक साथ संग्रहित कराकर प्रत्याशीवार कुल योग तैयार कराएंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी माइक से प्रत्येक राउंड के परिणाम की घोषणा भी करेंगे। इस दौरान नवादा और डेहरी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना भी होगी।
मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच वीवीपैट का मिलान इवीएम में डाले गये मतों से किया जायेगा। वीवीपैट में पर्ची मिलान कर मतों की गणना की जायेगी। इससे चुनाव परिणाम आने में थोड़ा विलंब हो सकता है। मतगणना के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील करने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जायेगी । उसके बाद आयोग विजेताओं की औपचारिक घोषणा करेगा और प्रमाणपत्र बांटे जायेंगे। उम्मीद है कि दिन के एक-दो बजे तक परिणाम सामने आ जायेंगे हालांकि, औपचारिक घोषणा शाम चार बजे के बाद ही की जा सकेगी ।