कोर्ट के फैसले से बेखौफ, छात्रों के बीच पहुंचे राहुल
सूरत कोर्ट के फैसले से पहले राहुल गांधी भीड़ के बीच मोहब्बत का शरबत पीते दिखे, आज कोर्ट के फैसले से बेखौफ, छात्रों के बीच पहुंच गए। नई रणनीति तो नहीं?
कुमार अनिल
भारत जोड़ो यात्रा में पहली बार राहुल गांधी लाखों लोगों से सीधे मिले। जब उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया, तो सड़क पर पहुंच गए। लगता है जनता से जुड़ने की उसी मुहिम का यह नया रूप है। दो दिन पहले राहुल गांधी बंगाली मार्केट में गोलगप्पा खाते, मोहब्बत का शरबत पीते दिखे थे, जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई। याद रहे तब दो दिन बाद ही सूरत कोर्ट का फैसला आनेवाला था, लेकिन जैसे उन्हें कोर्ट के फैसले की कोई फिक्र नहीं थी। और आज गुरुवार को सूरत कोर्ट का फैसला आने के दो दिन पहले राहुल गांधी यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच पहुंच गए। सड़क पर बैठकर छात्रों-युवाओं से देश की स्थिति, रोजगार, नौकरी पर चर्ची की। भीड़ के बीच बंगाली मार्केट में गोलगप्पा खाते दिखे और आज कोर्ट के फैसले से बेखौफ, छात्रों के बीच पहुंच गए।
गुरुवार को दोपहर से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रेंड कर रहे थे, लेकिन तब मुद्दा सूरत कोर्ट का फैसला था, जिसमें उनकी अर्जी खारिज कर दी गई। अब शाम होते-होते एक बार फिर से राहुल गांधी सोशल मीडिया में ट्रेंड करते दिख रहे हैं, लेकिन इस बार वजह बना मुखर्जी नगर में छात्रों-युवाओं के साथ उनकी चर्चा। सोशल मीडिया में इसके कई वीडियो चल रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में छात्र-युवा राहुल को देखने जमा हैं। चारों तरफ विभिन्न तरह के कोचिंग संस्थानों के बोर्ड लगे हैं। देखिए एक वीडियो-
#ಬರುತ್ತಿದೆಕಾಂಗ್ರೆಸ್. @rssurjewala देश भर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ढेर सारे सपने लिए युवा, दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं।
— Rajashekara B (@itsRajashekaraB) April 20, 2023
आज देश के इसी भावी नेतृत्व के बीच, देश के जन नेता @RahulGandhi जी पहुंचे और देश जरूरी मुद्दों पर चर्चा की।
मुश्किलें और … pic.twitter.com/1RVLqrnHCb
राहुल गांधी के इस नए रूप ने लोगों को चौंका दिया है। पूजा त्रिपाठी ने लिखा कि आप किसी एक नेता को दिखा दीजिए जो इस तरह नई पीढ़ी के साथ सड़क पर बैठकर चर्चा करता हो। कांग्रेस के कई युवा नेता राहुल गांधी के इस प्रकार छात्रों से मिलने पर ट्वीट कर रहे हैं। नितिन अग्रवाल ने लिखा-दिल्ली के मुखर्जी नगर में UPSC और SSC की तैयारी करने वाले छात्रों से श्री @RahulGandhi जी ने मुलाक़ात की। देश को अपने मन की बात करने वाला नही, दूसरों के मन की बात सुनने वाला नेता चाहिए..!
गुजरात के नरोदा जनसंहार में BJP मंत्री सहित सभी 68 आरोपी बरी