कोर्ट में केस चल रहा, पर बेच दी बशीर की जमीन
भोजपुर के बशीर खान के हिस्से की जमीन दूसरे ने बेच दी। प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी हुआ दाखिल खारिज। जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।
बशीर खान मौजा नोनाडीह (nonadih), पोस्ट पनवारी, थाना सिकरहट्टा, प्रखण्ड तरारी के रहनेवाले हैं। इन्होंने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि इनके हिस्से की जमीन बेची जा रही है और सीओ को जानकारी देने के बाद भी दाखिल-खारिज कर दिया गया। इन्होंने दाखिल-खारिज को रद्द करने की मांग की है। बशीर ने बताया कि जमीन पर 5 वर्ष से केस चल रहा है। टाइटल सूट अनुमण्डल सब जज कोर्ट में है। खाता 48 में हमारा आधा हिस्सा होता है 17 डिसमिल जमीन में। कोर्ट का निर्णय आना बाकी है और फिर भी 11 डिसमिल जमीन बेच दी गई। रजिस्ट्री भी हो जाती है। उन्होंने सीओ साहिबा निभा कुमारी से निवेदन किया दाखिल खारिज न करें। बशीर ने आरोप लगाया कि निवेदन को अनदेखा करते हुए कर्मचारी अनूप राम और आसुतोष कुमार द्वरा अवैध तरीके से दाखिल खारिज कर दिया गया।
बशीर ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तेक्षप करने तथा दाखिल-खारिज को रद्द करने की गुहार लगाई है।
नीतीश धुआंधार मिल रहे, उलझन में भाजपा, नहीं खोज पा रही काट