भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व भोला सिंह द्वारा समय समय अपनी पार्टी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलना तो आम बात है लेकिन अब वरिष्ठ नेता व सांसद सीपी ठाकुर भी केंद्र व बिहार सरकार से नाराज हैं और अब वह पटना के गर्नीबाग धरनास्थल पर धरना देने वाले हैं.
सीपी ठाकुर मशरख में एक लड़की से रेप के विरुद्ध धरना देंगे. सीपी ठाकुर की नाराजगी केंद्र सरकार से भी है. वह दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार शर्मा की सकुशल रिहाई के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से धरना देंगे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीपी ठाकुर एनडीए सरकार के खिलाफ समय समय पर बोलते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रिजर्वेशन समाप्त करने की वकालत की थी. जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने उनके बयान की परोक्ष रूप से आलोचना की थी और कहा था कि आरक्षण खत्म करने का कोई औचित्य नहीं है.
गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ महीनों से हत्या समेत अनेक संगीन अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके लिए विपक्ष राज्य की एनडीए सरकार की भारी आलोचना करता रहा है.