भागलपुर जिले में कहलगांव एनटीपीसी स्थित केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई के भर्ती केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल के लिए दूसरे के बदले शारिरिक परीक्षण देने आये आज चार फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
सीआईएसएफ की कहलगांव इकाई के समादेष्टा दिलीप कुमार ने बताया कि अर्द्धसैनिक श्रेणी के तहत विभिन्न सुरक्षा बलों के आरक्षक पद के लिए यहां बनाये गये भर्ती केंद्र पर चल रहे शारिरिक परीक्षण में दूसरे के बदले आज शामिल चार फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच के जरिए पकड़ा गया है।
श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान नोडल एजेंसी केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल, मोकामा द्वारा मुहैया कराये गए फिंगरप्रिंट्स और फोटो का मिलान नहीं होने के कारण उक्त चार फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई है।
इस सिलसिले में भर्ती केंद्र के बोर्ड सदस्य सह सहायक समादेष्टा ज्ञान सिंह भाटी ने चार फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध एनटीपीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सभी क़ो पुलिस के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों से सुरक्षा बल एवं पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।
इधर इस भर्ती केंद्र पर शारीरिक परीक्षा देने आये कुल 41 फर्जी अभ्यर्थियों को अब तक पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया जा चुका है। इस सिलसिले में संबंधित अधिकारी के लिखित बयान पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
श्री कुमार ने बताया कि भर्ती केंद्र के आसपास और अन्य जगहों पर ऐसे गोरखधंधे मे लगे व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहा गया है।