रेलवे बोर्ड ने आज दो नए सदस्‍य (स्‍टाफ) सह भारत सरकार के पदेन सचिव की नियुक्ति की। बोर्ड के द्वारा इन पदों पर 1981 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) के डी.के. गेयन और 1979 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा (आईआरएसई) के महेश कुमार गुप्‍ता को नियुक्‍त किया गया है. दोनों अधिकारियों द्वारा 11 अक्‍टूबर, 2017 से पदभार ग्रहण किया जाना तय हुआ.  

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि डी.के. गेयन ने वर्ष 1989 में मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान से मैकेनिकल में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की. इस पदभार से पहले वह हाजीपुर स्थित पूर्वी-मध्‍य रेलवे में महाप्रबंधक थे. वह दक्षिणी पूर्वी रेलवे में मुख्‍य मैकेनिकल इंजीनियर का पद संभाल चुके हैं. उन्‍होंने विभिन्‍न अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है, जिनमें चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, पूर्वी रेलवे एवं चीफ मोटिव पावर इंजीनियर, पूर्वी रेलवे, चीफ वर्कशॉप मैनेजर, जमालपुर वर्कशॉप और लिलुआ वर्कशॉप शामिल हैं. वे आसनसोल और मुगलसराय प्रभाग में भी प्रभागीय रेलवे महाप्रबंधक का पद संभाल चुके हैं. उन्‍होंने लखनऊ स्थित आरडीएसओ में निदेशक  (निरीक्षण और संपर्क) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

वहीं, वर्ष 1979 में रूड़की विश्‍वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की. इस पदभार से पहले वह रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्‍टरी में महाप्रबंधक थे. वह मध्‍य रेलवे में मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) का पद संभाल चुके हैं. उन्‍होंने विभिन्‍न अन्‍य पदों पर भी कार्य किया है, जिनमें मुख्य पुल अभियंता, पूर्वी रेलवे एवं मध्‍य रेलवे, मुख्य अभियंता (नियोजन एवं डिजाइन), मध्‍य रेलवे, वरिष्ठ प्रभागीय अभियंता (समन्वय), नागपुर प्रभाग, मध्‍य रेलवे, उप मुख्य अभियंता, कोंकण रेलवे, संयुक्त निदेशक (ट्रैक), आरडीएसओ, लखनऊ एवं उप मुख्य अभियंता, मध्य रेलवे शामिल हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464