जातीय उन्माद की यह भयावह घटना अलाहाबाद की है. शनिवार शाम को कुछ युवाओं ने पत्थर और रॉड से पीट-पीट कर जिस दलित छात्र को अधमरा कर दिया था उनकी मौत हो गयी है.
यह घटना इलाहाबाद के कटरा इलाके के एक रेस्टोरेंट के निकट हुई.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इलाहाबाद के करनैलगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने पुष्टि की है कि दिलीप सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दिलीप इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के छात्र थे.वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक लगातार रॉड और पत्थर से सरोज पर हमला कर रहे थे. इस मामले में एक रेलवे के एक कर्मी विजय शेखर की पहचना पुलिस ने की है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि लेदर का जैकेट पहना हुआ व्यक्ति लगातार पत्थर और स्टिक से सरोज पर हमला कर रहा है. बताया जाता है के रेस्टोरेंट के मालिक ने इस दौरान बीच बचाव की कोशिश की पर वह नाकाम रहा. बाद में रेस्टुरेंट मालिक ने सरोज को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान कुछ लोग उधर से गुजरे लेकिन उन्होंने किसी तरह का बीच बचाव नहीं किया.
इस मामले में सरोज के भाई ने एफाआईआर दर्ज कराई है.
24 वर्षीय लॉ स्टुडेंट का नाम दिलीप सरोज है. पिछले कुछ वर्षों में अल्पसंख्यकों और दलितों को पीट कर मार डालने की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.