दरभंगा की पुलिस दादागिरी पर उतर आयी है. बाइक की ट्रिपल सवारी करने वाले या बिना हेलमेट के चलने वाले युवकों को सरे राह बेइज्जत कर उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक करा रही है.
दीपक कुमार ठाकुर, ब्यूरो चीफ(बिहार)
ऐसी ही एक घटना शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक पर बृहस्पतिवार को ट्रिपल लोडिंग स्कूटी सवार को पुलिस ने पकड़ा। एक दिन पूर्व बाकरगंज मोहल्ले से लेकर बेलवागंज तक उत्पात मचाने और मारपीट के मामले के बाद वहां पुलिस पहुंची थी. मारपीट के मामले को शांत कराने लेकर भारी संख्या में पुलिस बल दारु भट्ठी चौक पर खड़ी थी।
उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रिपल लोडिंग एवं हेलमेट नहीं पहने होने के कारण पहले फाइन करवाने को बोला गया। लेकिन जिन लोगों के पास पैसे नहीं थे उनके साथ पुलिस ने धौंसपट्टी देने के बाद उनको अपमानित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी गयी.
बाइक सर पॉकेट में पैसा नहीं होने का हवाला देकर तरह-तरह के बहाने कर रहे थे और गलती मान रहे थे। पुलिस ने तीनों स्कूटी सवार युवकों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवा कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।