पूर्वी चंपारण की दरपा पंचायत के पिपरा टोला के असरार अहमद ने महिला के साथ मारपीट के आरोप को फर्जी कहा है। कहा कि उक्त महिला ने हमें तथा हमारे परिवार को फंसाने के लिए खुद ही फसल में जहरीली दवा छिड़क दी। उन्होंने कहा कि खेत उनका है, जिस पर उक्त महिला गलत दावा करती है।
मालूम हो कि पिपरा टोला वार्ड 14 की शहजादी खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें असरार अहमद पर फसल में जहरीली दवा छिड़कने तथा पूछताछ करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
असरार अहमद ने कहा कि उन्होंने 2014 में ही खेत खरीदा है। उसके सारे कागजात उनके पास हैं। एक साल बाद उसी खेत को शहजादी खातून ने भी किसी अन्य से लिखवाया। वह लगातार खेत छोड़ देने के लिए धमकी देती रहती है। फंसाने की धमकी देती रहती है। महिला का आरोप पूरी तरह फर्जी है। हमने कोई मारपीट नहीं की है। भूमि विवाद का केस भी चल रहा है। कहा कि उन्होंने भी दरपा थाने में आवेदन दिया है और सारी घटना का उल्लेख किया है।
जदयू ने कहा छुट्टी मनाने के लिए किया भारत बंद