दिनांक 15-04-2018 को गांधी मैदान पटना में इमारत-ए- शरिया फुलवारी शरीफ पटना द्वारा आयोजित होने वाले दीन बचाओ देश बचाओ सम्मेलन( कान्फ्रेंस ) में सम्मिलित होने वाले वक्ताओं का ऐलान कर दिया गया है ।

 

इमारत शरियाह के महा सचिव मौलाना अनिसुर रहमान क़ासमी ने प्रेस के लिए जारी होने वाली विज्ञप्ति में बताया कि अभी तक जिन उलेमाओं एवं धार्मिक महानुभावों के नामों की पुष्टि हो चुकी है वह इस प्रकार हैं ;

  1. हुज्जतुल इस्लाम हज़रत मौलाना सैयद कलबे जव्वाद साहब नक़वी क़िबला मुजतहिद लखनऊ ।
  2. हज़रत मौलाना ओबैदुल्लाह खान आज़मी पूर्व सदस्य राज्य सभा एवं सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड ।
  3. हज़रत मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी प्रवक्ता ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड ।
  4. हज़रत मौलाना उमरैन महफूज रहमानी माननीय सचिव ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड ।
  5. हज़रत मौलाना असगर इमाम मेहदी सलफ़ी साहब अमीर जमीयत अहल-ए- हदीस ।
  6. हज़रत मौलाना रफ़ीक़ क़ासमी जमात-ए- इस्लामी हिन्द नई दिल्ली ।
  7. हज़रत मौलाना अबु तालिब रहमानी सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड कोलकाता ।
  8. श्री वामन मेश्राम जी अध्यक्ष वामसेफ ।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464