CAA protestदिल्ली में CAA व NRC के पक्ष विपक्ष में चल रहे आंदोलन में पुलिसकर्मी की गयी जान

Delhi में CAA व NRC के पक्ष विपक्ष में चल रहे आंदोलन में पुलिसकर्मी की गयी जान

दिल्ली में CAA व NRC के पक्ष विपक्ष में चल रहे आंदोलन में पुलिसकर्मी की गयी जान

 Delhi में  CAA और  (NRC) के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर (Maujpur) में चल रहे प्रदर्शन के दौरान CAA समर्थकों द्वारा व्यवधान डालने से भड़की हिंसा में पुलिस वाले को जान चुका कर देनी पड़ी है.

इस दौरान हुई  पत्थरबाजी में घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गयी है.
वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा के भी घायल होने की खबर है. इस बीच स्थिति को देखते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित 10 इलाकों में धारा-144 लगा दी गई हैं. इन इलाकों में दिल्ली पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.

CAA के समर्थकों को नहीं रोक पायी पुलिस

आप को बता दें कि दिल्ली के करीब आधा दर्जन इलाकों में कोई दो महीने से नागिरकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागिरकता रजिस्टर व राष्ट्रीय पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. इस बीच पिछले दो दिनों से इन तमाम मुद्दों के समर्थन में प्रदर्शन की शुरुआत की गयी है. बताया जाता है कि नागरिकता कानून के समर्थक भी उसी क्षेत्र में पहुंच गये जहां विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इस कारण पहले दोनों समुहों के बीच पत्थरबाजी शुरू हुई जो बाद में हिंसक रूप धारण कर गयी. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है. इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए. अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया.

 हिंसा के भड़कने के बाद अनेक नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”आज दिल्ली में हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे संयम और समझ दिखाएं.”
 
जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत पर दुख जताया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, संजय सिंह आदि ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
 
 
 
 
 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427