दिल्ली LG ने 19 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का किया तबादला

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने 19 वरिष्ठ आईपीएस और DANIPS अफसरों का तबादला कर दिया है। एलजी के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Delhi LG VK Saxena

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने 19 वरिष्ठ आईपीएस और DANIPS अफसरों का तबादला कर दिया है। एलजी के आदेश के अनुसार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंधू पिल्लई को Economic Offences Wing का ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसी तरह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को फर्स्ट बटालियन का डीसीपी नियुक्त किया गया है।

एलजी के आदेश के तहत उत्तर-पश्चिम के एडिशनल डीसीपी अपूर्व गुप्ता को रेलवे का डीसीपी बनाया गया है। अपूर्व गुप्ता 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसी तरह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन शर्मा को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। इससे पहले सचिन शर्मा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी थे। उनकी जगह ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के नए एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल बनाए गए हैं। शशांक जायसवाल भी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 2024 बैच के ही अधिकारी सुरेंद्र चौधरी को द्वारका के नए एडिशनल डीसीपी होंगे। इससे पहले वे दक्षिण-पूर्व के एडिशनल डीसीपी थे।

2026 बैच के संध्या स्वामी को एडिशनल डीसीपी के पद पर प्रोन्नति दी गई है। वे नार्थ ईस्ट के डीसीपी 2 होंगे। इसी बैच के हर्ष इंदोरा साउथ ईस्ट के एडिसलन डीसीपी बनाए गए हैं। इससे पहले वे शाहदरा के एडिशलन डीसीपी2 थे। 2009 बैच के DANIPS अधिकारी रजनीश गर्ग को डीसीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है। 2009 बैच के DANIPS अधिकारी रोहिणी के एडिशलन डीसीपी होंगे। 2010 बैच के डीएएनआईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार गोस्वामी नार्थ-ईस्ट के एडिशलन डीसीपी 2 होंगे। उमा शंकर दिल्ली पुलिस एकेडमी के नए डिप्टी डायरेक्टर बनाए गए हैं।

बारिश से फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा दे सरकार : ए.पी. पाठक

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464