मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें यादवों और मुसलमानों ने वोट नहीं दिया, इसलिए उनका काम नहीं करेंगे। अगर ऐसा ही बयान राजद या कांग्रेस के सांसद ने दिया होता कि फलां जाति ने वोट नहीं दिया, इसलिए उसका काम नहीं करूंगा, तो भाजपा और मीडिया अबतक बवाल खड़ा चुके होते। जदयू सांसद का यह बयान सरासर समाज में जातियों के बीच नफरत और भड़काऊ बयान है। राजद सहित कई दलों तथा प्रबुद्ध लोगों ने इस बायन की निंदा की है, वहीं कल तक तेजस्वी यादव पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाने भाजपा नेता चुप हैं। देवेश चंद्र के इस घटिया बयान से बिहार का सिर शर्म से झुक गया है। चुनाव में नामांकन के समय ही शपथपत्र देना होता है कि वे संविधान को मानते हैं और उसके मूल्य की रक्षा करेंगे। हमारा संविधान जाति-धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव की इजाजत नहीं देता। देवेश चंद्र का बयान सीधे-सीधे भारत के संविधान के खिलाफ है।

सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं। विधान परिषद को उच्च सदन कहा जाता है। उस सदन के सभापति रह चुके देवेश के इस बयान से विधान परिषद की गरिमा भी कम होती है। आखिर इतना ओछा विचार रखने वाला व्यक्ति सभापति कैसे रहा।

राजद ने देवेश चंद्र के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। कहा ये महाशय नीतीश कुमार के चेहते नए-नवेले सांसद है। सबसे कम आबादी से संबंध रखने वाला यह सांसद बिहार की 32 फ़ीसदी आबादी को ढेंगा दिखा रहा है। कल को दूसरे वर्ग वोट नहीं करेंगे तो उनके प्रति भी इसका यही दुर्भाव रहेगा? विधान परिषद चुनाव में चंद हजार वोट पाकर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे तो वही गुमान अभी भी है इनका यह बयान संविधान और पद के प्रति इनकी शपथ की धज्जियाँ उड़ा रहा है। समाज में विभाजन पैदा कर राज करना ही प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी जदयू का असल चरित्र है और ऐसे लोग ही नीतीश कुमार की किचन कैबिनेट के अहम सदस्य है। इन लोगों को पता होना चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीते थे वो भी महज़ 12 हजार वोट से। इसका अर्थ यह हुआ कि प्रदेश की 70 फ़ीसदी आबादी को ये संकीर्ण मानसिकता वाले जातिवादी लोग हमेशा घृणा की दृष्टि से देखते है।

———–

बिहार में बंपर वैकेंसी, होंगी पांच लाख नियुक्तियां

————-

राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि इस जातिवादी को नीतीश जी ने बिहार विधानपरिषद का सभापति बनाए थे, ऐसे ही जहरीले लोगों की मंडली से बनी है NDA।

रेल हादसे पर विपक्ष ने कहा मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद कर दिया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420