पांच साल की रेप पीड़िता का इलाज में लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठीं महिला आयोग की अध्यक्ष
दिलमणि मिश्रा,अध्यक्ष,राज्य महिला आयोग, बिहार।
दरभंगा में धरने पर बैठीं बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा
दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख,मिथिलांचल
डीएमसीएच प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए दिलमणि मिश्रा ने कहा कि डीएम से लेकर अस्पताल अधीक्षक का रवैया गैर जिम्मेदाराना है.
दरभंगा. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा दरभंगा में धरने पर बैठ गई हैं. वह रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती पांच साल के दुष्कर्म पीड़िता से मिलने गई थीं. दुष्कर्म पीड़िता के इलाज में हो रही लापरवाही से नाराज होकर धरने पर बैठ गई.
डीएमसीएच प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए दिलमणि मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर अस्पताल अधीक्षक का रवैया गैर जिम्मेदाराना है. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के रवैये के खिलाफ धरने पर बैठी महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि जब तक स्थिति नहीं बदलेगी धरने पर रहूंगी.