इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
आज सनसनीखेज खुलासे का दूसरा एपिसोड देखिये. डीके बॉस की बिटिया #IshaVerma के कारनामे. नीतीश कुमार के प्रिंसिपल सिक्रेटरी आईएएस दीपक कुमार, जिन्हें तेजस्वी यादव डीके बॉस और सुपर सीएम कहते हैं. उनकी बिटिया के बारे में पहले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे #IshaVerma की कम्पनी बोधी सेंटर फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए वित्त विभाग मेे एक सेल बना और उसके लिए 25 करोड़ का बजट दिया गया. इस पर सांसद #SudhakarSingh ने भी तमाम खुलासे किये.
पर आज हम ईशा वर्मा की करीब दस कम्पनियों के बारे में बता रहे हैं जिसकी वो फाउंडर, कोफाउंडर, डायरेक्टर हैं. महज पांच वर्षों में ईशा दस कम्पनियां बना चुकी हैं. इनमें रोड कंस्ट्रक्शन, पुल निर्माण, पावर ट्रांस्मिशन जैसे बड़े काम को वह अंजाम देती हैं.
खुद इंवैरोमेंटल इंजिनियर हैं. इनकी कम्पनी दवा का कारोबार भी करती है.
इस उम्र की महिला की यह कामयाबी शानदार मानी जा सकती है. लेकिन जिस तरह से डीके बास पर यह इल्जाम लगा है कि उन्होंने अपनी बिटिया के फेवर में खुद ही पॉलिसी बनवाई. करोड़ों रुपये के बजट दिलवाये. ऐसे में संगीन सवाल उठना लाजिमी है कि क्या पुल निर्माण, रोड कंस्ट्रक्शन व पावर डिस्ट्रिब्युशन में भी डीके बॉस ने अपने रुत्बे का इस्तेमाल करके बिटिया को लाभ पहुंचाया और नीतीश इससे बेखबर रहे ?
हम कल तीसरा एपिसोड भी ले कर आ रहे हें जिसमें डीके बॉस के बेटे इशान वर्मा की जादुई कहानियां सुनायेंगे.
आज देखिए बिटिया की कहानी