सरकार ने एक झटके में 21 जिलों के डीएम और 17 जिलों के एसपी का तबादला कर दिया है. हाल के वर्षों में यह सबसे बड़ा प्रशासनिक उलटफेर है। इन तबादलों में कई जिलों के डीएम और एसपी एक साथ बदल दिये गये हैं.
पटना : राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. शुक्रवार की देर रात करीब 45 आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. तबादला किया गया है.  वहीं 55 अनुमंडलों में नये एसडीओ की तैनाती की गयी है. साथ ही डीएसपी रैंक के 70 अफसरों का भी तबादला किया गया है. 21 जिलों के डीएम और 17 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है.
आईएएस अधिकारियों में रवि मनुभाई परमार को पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि राधेश्याम साह को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है. ईश्वर चंद्र सिन्हा को गृह विभाग में संयुक्त सचिव और अरविंद कुमार वर्मा को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा पूनम को कटिहार, अनिरुद्ध कुमार को खगडि़य़ा, चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर, अरशद अजीज को शिवहर, मोहम्मद सोहैल को मुजफ्फरपुर, प्रणव कुमार को भागलपुर , रंजीत कुमार को सीतामढ़ी, राजीव रौशन को वैशाली, अनिमेष कुमार को गोपालगंज, महेंद्र कुमार को किशनगंज, राहुल कुमार को बेगूसराय, पंकज दीक्षित को रोहतास को जिला पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है.
आईपीएस अधिकारियों में हरप्रीत कौर को मुजफ्फरपुर, मनोज कुमार को दरभंगा और राजीव मिश्रा को गया और आशीष भारती को भागलपुर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि विशाल शर्मा को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है. सतवीर सिंह को रोहतास, बिकास वर्मन को सीतमाढ़ी, मानवजीत सिंह ढिल्लों को वैशाली का एसपी बनाया गया है. राकेश कुमार को सहरसा, विकास कुमार को कटिहार, उमाशंकर प्रसाद को अरवल, हरि प्रसाद को नवादा, राशिद जमा को गोपालगंज, संजय कुमार को मधेपुरा और गौरव मंगला को मुंगेर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कुमार आशीष को किशनगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
इसी प्रकार विशाल शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना से पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, निशांत कुमार तिवारी पुलिस अधीक्षक पूर्णिया से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस, डॉक्टर परवेज अख्तर समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 2 डिहरी से पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक बिहार पुलिस एकादमी पटना, उमा शंकर प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल कटिहार से पुलिस अधीक्षक अरवल, गरिमा मलिक एसएसपी गया से समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 10 पटना भेजी गयी हैं.
इधर, रवि मनुभाई परमार सामान्य प्रशासन से प्रधान सचिव पर्यटन विभाग, मयंक वरवड़े सामान्य प्रशासन से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, डॉ. प्रतिमा सतीश कुमार वाणिज्य कर आयुक्त से सचिव वाणिज्य कर विभाग, अनुपम कुमार राज्य परिवहन आयुक्त से निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग, राधेश्याम साह पशुपालन निदेशक से अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग, आदेश तितरमारे समाहर्ता व जिला पदाधिकारी भागलपुर से राज्य परिवहन आयुक्त, धर्मेन्द्र सिंह समाहर्ता व जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर से निदेशक, नियोजन व प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग, प्रदीप कुमार निबंधक सहयोग समितियां सहकारिता से संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग, ईश्वर चंद्र सिन्हा संयुक्त सचिव अभियोजन निदेशालय गृह विभाग से संयुक्त सचिव गृह विभाग, जय सिंह समाहर्ता व जिला पदाधिकारी खगडिय़ा से निदेशक भू-अभिलेख व परिमाप, राजस्व व भूमि सुधार, विनोद सिंह गुंजियाल जिला पदाधिकारी सहरसा से निदेशक पशुपालन, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग, दिनेश कुमार जिला पदाधिकारी शेखपुरा से निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग भेजे गये हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464