बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए ड्यूटी में योगदान नहीं देने के आरोप में पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) के शिशु विभाग के दो वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये निलंबित करने के साथ ही उन्हें पद से हटा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि पीएमसीएच के शिशु विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक डा. भीमसेन कुमार को इस वर्ष 19 जून को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने योगदान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि योगदान नहीं देने का दोष सिद्ध होने के बाद बिहार स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि डॉ. कुमार को पीएमसीएच के शिशु विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सके के पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ जल्द ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
प्रधान सचिव ने बताया कि इसके अलावा एसकेएमसीएच में योगदान नहीं देने के आरोप में पीएमसीएच के शिशु विभाग के एक अन्य वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक को भी पद से हटा दिया गया है।