चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार के गृह सचिव IAS Dr. S. Siddharth (डॉ. एस सिद्धार्थ) को पद से हटने का निर्देश दिया, इसके बाद वे पद से हट गए हैं। चुनाव आयोग ने देश के छह गृह सचिवों को पद से हटाया है।
बिहार के Dr. S. Siddharth 1991 बौच को IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 1987 में सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से पीएचडी की है। इसके साथ ही दो साल बाद 1989 में उन्होंने आईआईएम, अहमदाबाद से एमबीए भी किया है। वे अपनी सादगी के लिए कई बार मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं।
अगर BJP जीत गई तो वोट का अधिकार भी नहीं बचेगा : अखिलेश
चुनाव आयोग ने बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के केंद्रीय सचिव को पद से हटा दिया है। इससे पहले कल ही चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई अधिकारी अगर एक ही स्थान पर तीन से ज्यादा समय से पदास्थापित हैं, तो उन्हें पद से हटाया जाएगा।
न्यूज4 नेशन के अनुसार नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट और वित्त विभाग की जिम्मेदारी इन पर है। वहीं अब गृह विभाग से चुनाव आयोग ने इन्हें हटा दिया है। याद रहे एस सिद्धार्थ अपनी सागदी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहते आए हैं। बीते दिन भी उनका एक बेहद सादगी भरा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बीते दिन आईएएस एस.सिद्धार्थ अपना बाल कटवाने के लिए फुटपाथ स्थित सैलून पहुँच गए थे।