स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरएसएस को चेतावनी दी है कि अगर उसने आरक्षण से छेड़-छाड़ करने की हिमाकत की तो उसे धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ ( डीएसएस) खदेड़ देगा.
तेज प्रताप यादव डीएसएस के संरक्ष हैं. तेज का यह बयान आरएसएस के प्रचारक मनमोहन वैद्य के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दलितों-पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षम को अब खत्म किया जाना चाहिए. वैद्य ने यहां तक कहा था कि खुद बाबा साहब अम्बेडकर ने कहा था कि आरक्षण हमेशा के लिए नहीं रहना चाहिए.
वैद्य के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आयी है. लालू प्रसाद ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि बिहार में भाजपा को पिछड़ों, दलितों और अकलियतों ने धो डाला और अब यूपी में भी रगड़ के धो डाला जायेगा.
तेज प्रताप ने कहा कि छात्र राजद नौजवानों के हक को छिनने नहीं देगा। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है। आरएसएस की मनमानी नहीं चलने देंगे।