नीतीश वर्चुअल रैली करते हे, #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करता रहानीतीश वर्चुअल रैली करते हे, #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करता रहा

नीतीश वर्चुअल रैली करते हे, #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करता रहा

नीतीश वर्चुअल रैली करते हे, #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करता रहा

7 सितम्बर की बड़ी तैयारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जदयू कार्यलय से निश्चय संवाद करते रहे जबकि ट्विटर पर #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करता रहा.

खबर लिखे जाने तक एक लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इस हैश टैग पर ट्विट और रिट्विट कर चुके थे और यह इंडिया में टॉप ट्रेंड करता रहा. हालांकि रैली के दौरान नीतीश कुमार के समर्थकों ने #BiharTrustsNitis हैशटैग चलाना शुरू किया लेकिन इस हैशटैग पर ट्विट यूजर्स ने अपना सपोर्ट नहीं दिया.

गौरतलब है कि जनता दल युनाइटेड ने दावा किया था कि नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली के लिए 26 लाख से ज्यादा लोगों को लिंक भेजा गया था लेकिन नीतीश की रैली को देखने वालों की संख्या उस अनुपात में काफी कम थी. कुछ समय तक इस कार्यक्रम को फेसबुक पर 3000 लोगों ने लाइव जरूर देखा लेकिन ज्यादा तर समय इस पर लाइव यूजर्स की संख्या 2000 के करीब ही रही.

उधर आज दस बजते बजते काफी संख्या में ट्विटर यूजर्स #BiharRejectsNitish पर ट्विट करना शुरू कर दिया था. नीतीश कुमार से पहले कुछ वक्ताओं ने संबोधित किया. यह कार्यक्रम 11.30 से शुरू हुआ और इससे पहले कि नीतीश कुमार अपना संबोधन शुरू करते, ट्विटर पर #BiharRejectsNitish टॉप ट्रेंड करने लगा था.

वहीं दूसरी तरफ जब नीतीश कुमार अपना भाषण देना शुरू ही किया था कि उनके कार्यालय के बाहर बेरोजगार युवाओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464