नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र में ऐतिहासिक तालाब कचरा घर बनकर रह गया है। यह तालाब भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित है। यह सदियों पुराना तालाब है। ऐतिहासिक तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस तालाब के उत्तर की तरफ एक पुरानी मस्जिद भी है। एक तरफ ऐतिहासिक सुकुल बाबा मठ है। पश्चिम की तरफ रोड है। इस तालाब में कचरा का अंबार लगा हुआ है। इसके अंदर घास और पौधे उगे हुए हैं जिससे तालाब की सूरत बदल कर रह गई है। पता नहीं चलता कि यह तालाब है या गड्ढा है। अगल-बगल के लोग इसके अंदर नल का पानी बहा रहे हैं। काफी प्रदूषण फैल रहा है। इस तालाब का अभी तक जल जीवन हरियाली के अंतर्गत कायाकल्प करने के बजाय इसमें गंदा पानी खुलेआम बहाया जा रहा है। यह बाजार के महत्वपूर्ण तालाब है जो गुजरी बाजार और जनता चौक के बीचो-बीच में है। पहले इस तालाब में लोग स्नान करके मठ मंदिर में जाते थे। आज देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हम पुराने युग में परिवर्तित हो रहे हैं जो पहले कोई साधन नहीं था। आज हम लोग इस तालाब को देखकर उसके साथ हम सब आंसू बहा रहे हैं। यह तो ऐतिहासिक तालाब है लेकिन अभी के दौर में शौचालय से भी बदतर हो गया है। यह अपने आप में कर रहा है कि मेरा कायाकल्प कब होगा। इस पंचायत के वार्ड संख्या आठ का शौचालय और नाले का गंदा पानी इसी में बह रहा है। छौड़ादानो क्षेत्र के अंचला अधिकारी ऋषभ कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक मैं उसे तालाब को देखा ही नहीं हूं और ना ही मुझे मालूम है कि यह तालाब कहां पर है।