चूनाव आयोग ने इशारा दिया है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दिसम्बर में कराये जा सकते हैं. चुनाव आयोग की टीम इस वक्त राज्य के दौरे पर है. गुजरात विधानसभा का मौजूदा टर्म जनवरी के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति ने कहा है कि वीवीपैट यानी वोटर वेरिफाएड पेपर ऑडिट सिस्टम के तहत 50 हजार बूथों पर चुनाव कराये जायेंगे.
गुजरात में लगभग दो दशक से भाजपा का राज्य है और इस समय उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने गढ़ को बचाने की होगी. उधर अनौपचारिक तौर पर तमाम बड़ी पार्टियों ने चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है. पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज वहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुजरात में प्रचार कर रहे है.