विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लैंड फॉर जॉब केस कोर्ट में नहीं टिक पाएगा। आत्मविश्वास से भरे तेजस्वी ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। मालूम हो कि ईडी ने इस केस में पूर्क (सप्लीमेंट्री) चार्जशीट दायर की है। कोर्ट इस पर 13 अगस्त को सुनवाई करेगी। मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। उन पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी की पूरक चार्जशीट औपचारिकता है। इसमें दम नहीं है। कोर्ट में यह टिक नहीं पाएगा। कहा कि उनके परिवार को बार-बार मुकदमों में फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश सरकार और बिहार पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है! अपराधी पुलिस से घबराते नहीं हैं क्योंकि उन्हें नीतीश सरकार का संरक्षण प्राप्त है और इसी कारण से आम नागरिकों को बिहार पुलिस पर विश्वास भी नहीं है! पुलिस का काम केवल अपराधियों की धरपकड़ ही नहीं है, आपराधिक मामलों की अच्छे से जाँच कर सभी सबूत जुटाना, मजबूत केस बनाना, मामले को न्यायालय में मजबूती से पेश करना भी एक आधुनिक पुलिस बल का काम होता है! बिहार पुलिस तो पहले ही चरण में असफल सिद्ध हो जाती है, अपराधियों व संदिग्धों की धरपकड़ में ही असफल हो जाती है। ऐसे में बिहार में अपराधियों का दुःसाहस सातवें आसमान पर है।

————–

बिहार की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा

—————

कुशवाहा की पार्टी के नेता राजद में

इधर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सारण जिला के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह राजद में शामिल हो गए। पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष राष्ट्रीय लोक मोर्चा के छपरा जिला के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

विनेश का जज्बा-संघर्ष करोड़ों बेटियों को प्रेरित करेगा : सांसद संजय

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427