बिहार में वरिष्ठ IAS और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस तथा पूर्व विधायक गुलाब यादव के कई ठिकानों पर मंगलवार को ईडी की टीम ने छापा मारा। वरिष्ठ आईएएस के यहां छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। आईएएस के निजी सहायक के घर भी ED ने छापा मारा है। IAS संजीव हंस के इनकम टैक्स स्थित कार्यालय को भी ईडी ने पूरी तरह खंगाल दिया। पूरे उर्जा भवन में हड़कंप की स्थिति है।
उधर झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास पर मंगलवार की सुबह ईडी ने छापा मारा। ईडी की टीम के साथ केंद्रीय पुलिस बल टीम छी। स्थानीय प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं था। ईडी ने घर को घेर कर घर के मुख्य द्वार को को बंद कर दिया। छापेमारी सुबह पांच बजे शुरू हुई। जानकारी मिली है कि गुलाब यादव के पटना और पुणे आवास पर भी सुबह-सुबह छापा मारा गया है। झंझारपुर आवास में गुलाब यादव नहीं थे। ईडी की टीम गुलाब यादव के परिजनों तथा स्टाफ से पूछताछ की।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या, पुलिस से ज्यादा मंत्री मदन सहनी को है जानकारी
गुलाब यादव ने 2019 में राजद के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि 2024 में टिकट नहीं मिलने पर वे बसपा में शामिल हो गए और चुनाव लड़ा। पार्टी से बदावत करने कारण राजद ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव एमएलसी हैं। मिली जानकारी के अनुसार के उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन भी हैं। गुलाब यादव पर एक रेप का एक मामला भी कोर्ट में है। वरिष्ठ आईएएस तथा पूर्व विधायक के यहां ईडी की छापेमारी से पटना का राजनीतिक गलिया गर्म हो गया है। तरह-तरह की चर्चा हो रही है। आईएएस के यहां छापेमारी के बाद चर्चा है कि कुछ और भी बड़े अधिकारियों के यहां ईडी की छापेमारी हो सकती है। कई लोग इसके राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं।